एसपी ने दो इंस्पेक्टर,3 एसआई के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन

कौशाम्बी

जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु एसपी अभिनन्दन ने 02 निरीक्षक सहित 03 उपनिरीक्षको के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन

1-निरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह प्रभारी कोरोना सेल से वाचक एसपी कौशाम्बी।

2-शिवकेश यादव क्राइम ब्रांच से प्रभारी एएचटीयू एवं महिला शिकायत प्रकोष्ठ।

3-विजय विक्रम सिंह थानाध्यक्ष सरायअकिल से पुलिस लाइन्स।

4-रश्मि अग्निहोत्री चौकी इंचार्ज चायल से पुलिस लाइन्स।

5-लोकेश प्रताप सिंह चौकी इंचार्ज अलीपुरजीता से पुलिस लाइन्स।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor