कौशाम्बी,
आईजी प्रयागराज जोन ने थाना समाधान दिवस पर थाना संदीपन घाट पर की जनसुनवाई,दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना पर अचानक पहुंचे प्रयागराज जोन आईजी प्रेम कुमार गौतम ने थाने पर आयोजित थाना दिवस के दौरान थाना पर आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण कराया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आईजी जोन ने इस दौरान पूर्व में प्राप्त हुई शिकायतों का स्वयं फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में अंकित किया।
आईजी जोन ने थाना समाधान दिवस रजिस्टर, जन शिकायत रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर आदि का अवलोकन व निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने अपराध रजिस्टर, जन शिकायत रजिस्टर, महिला हेल्प डेक्स रजिस्टर, रजिस्टर नंबर 8 एवं थाना समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन एवं निरीक्षण किया।
आईजी जोन ने थाना प्रभारी थाने की साफ सफाई, राम उत्सव यात्रा एवं अपराध नियंत्रण तथा आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में आवश्यक एवं प्रभावी निर्देश दिए।