कौशाम्बी,
ASP ने थाना समाधान दिवस पर थाना मंझनपुर व थाना करारी में की जनसुनवाई,कई का किया निस्तारण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में थाना समाधान दिवस के अवसर पर ASP अशोक कुमार वर्मा ने थाना करारी व थाना मंझनपुर में जनसुनवाई की।जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों में से कुछ का मौके पर ही निस्तारण कराया, शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया।
ASP ने प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का सम्बन्धित रजिस्टर में अंकन करने, फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया एवं थाना मंझनपुर, साइबर थाना, थाना कौशाम्बी व थाना करारी का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान बैरिकों, कार्यालय, शौचालय, परिसर की साफ-सफाई व मेस में भोजन की गुणवत्ता को चेक किया, साथ ही दस्तावेजों के रख-रखाव तथा परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।