नवागत डीएम ने जनपद के अधिकारियों के साथ की बैठक,विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

नवागत डीएम ने जनपद के अधिकारियों के साथ की बैठक,विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नवागत डीएम राजेश कुमार राय ने उदयन सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों से परिचय एवं विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कार्यालय समय से आयें तथा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने एवं विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने तथा निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दियें।उन्होंने अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स पर विशेष ध्यान देते हुए शत-प्रतिशत प्रगति लाने के भी निर्देश दियें।

डीएम ने तहसील दिवस एवं आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतां का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत करने के निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की नियमित समीक्षा किया जाय।

उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने नगर निकायों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को कोर्ट केसों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने तथा राजस्व से सम्बन्धित कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दियें।उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए उपायुक्त उद्योग को प्राप्त आवेदनों का सत्यापन एवं प्रशिक्षण कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दियें।

बैठक में अधिशासी अभियंता, जल निगम ने बताया कि हर घर-नल से जल योजना के तहत जनपद के 626 राजस्व ग्रामों के लिए 275 पेयजल परियोजनायें निर्माणाधीन हैं। कुल 244211 गृह कनेक्शन दिये जानें हैं, जिसके सापेक्ष अब तक 192389 गृह कनेक्शन दिये जा चुकें है, शेष कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेंगा, जिस पर जिलाधिकारी ने 15 मार्च 2024 तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दियें।

बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए0के0 सागर ने बताया कि जनपद में कुल 84 गो-आश्रय स्थल है, जिसमें 04 वृहद गो-संरक्षण केंद्र एवं 11 कान्हा गौ-आश्रय स्थल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 13817 लक्ष्य के सापेक्ष 14806 गोवंशों को विभिन्न गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जा चुका है। विशेष अभियान के तहत शासन द्वारा 1000 गोवंशों को संरक्षित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके सापेक्ष 989 गोवंशों को संरक्षित किया जा चुका हैं।

डीएम ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अब तक की गई कार्यवाहियों/तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि कार्मिकों की फीडिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय तथा सभी मतदान केन्द्रों का एक बार पुनः सत्यापन भी करा लिया जाय।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,एडीएम अरूण कुमार गोंड,सीएमओ डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार,एसडीएम आकाश सिंह, प्रबुद्ध सिंह एवं सौम्य मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor