कौशाम्बी
समर्थ किसान पार्टी ने प्रदेश सरकार से किसानों के हित में बिजली बिल माफ करने की मांग की है। पार्टी नेता अजय सोनी ने इस संबंध में किसानों के साथ ग्राम घाटमपुर चौराहा में चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों के हित में सिंचाई मुफ्त किया था, वर्तमान भाजपा की प्रदेश सरकार को किसानों के हित में है बिजली बिल माफ करना चाहिए जिससे किसान भाई राहत महसूस कर सकें।
आगे कहा कि किसानों के हित में अगर प्रदेश सरकार वाकई गंभीर है तो किसान भाइयों के हित में तत्काल नलकूप का विद्युत बिल माफ कर देना चाहिए। इससे न सिर्फ किसानों का आर्थिक भला होगा बल्कि प्रदेश सरकार की भी किसानों के बीच किसान हितैषी छवि बनेगी।
इस संबंध में समर्थ किसान पार्टी द्वारा कई बार प्रदेश सरकार से मांग की गई है और अब फिर से प्रदेश सरकार को जल्द ही एक ज्ञापन भेजकर किसानों के हित में तत्काल निजी नलकूपों के विद्युत बिल माफ करने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर अतर सिंह यादव, लाल चन्द्र सोनकर पूर्व प्रधान, धर्मेन्द्र प्रजापति, चन्द्र शेखर निर्मल,रितेश कुमार, राहुल, रंजीत आदि मौजूद रहे।