कौशाम्बी
प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जनपद के नामित नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार ने जिला सैनिक पुनर्वास कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने सैनिक कल्याण विभाग के प्रशासनिक भवन एवं आवास के गुणवत्ता की जांच आरईएस के अधिशासी अभियंता एवं जल निगम के अधिशासी अभियंता से अपने सामने करवाई। उन्होंने भवन के शेष बचे निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने का भी निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो मंे किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर डीएम अमित कुमार सिंह,सीडीओ शशिकांत त्रिपाठी,एसडीएम मंझनपुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।