कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी चौकी प्रभारी राकेश रॉय ने अवैध शराब के अड्डों पर दबिश देकर दो कुंतल लहन नष्ट करवाया है।पड़ोसी जनपदों में कच्ची शराब पीने से हुई लगभग आधा दर्जन लोगों की मौतों के बाद कौशाम्बी में भी पुलिस प्रशासन अर्लट हो गया है। इसी क्रम में गुरूवार की शाम को कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी चौकी प्रभारी राकेश राय ने चौकी पुलिस बल के साथ भरवारी क्षेत्र के मलिकपुर महेवा में दबिश देकर दो कुंतल लहन नष्ट करवाया। इस दौरान अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों में हड़कम्प का माहौल रहा।