- कौशाम्बी
मूरतगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत चुनाव का पोलिंग बूथ मितुवापुर में ना बनाए जाने को लेकर मितुवापुर के दीपक कुमार वर्मा ने माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की है।जनहित याचिका दाखिल करने से पहले राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ,जिलाधिकारी कौशाम्बी,जिला निर्वाचन अधिकारी कौशाम्बी,मूरतगंज विकास खंड अधिकारी को भी कई बार ज्ञापन दिया गया ।स्थानीय विधायक को, सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर को भी दिया गया ,मगर किसी प्रकार की कार्रवाई ना होने के बाद मितुवापुर गांव के दीपक कुमार वर्मा ने माननीय उच्च न्यायालय में मितुवापुर ग्राम पंचायत चुनाव का पोलिंग बुथ को लेकर जनहित याचिका दाखिल कर दी।