अग्निकांड से फसलो की हुई क्षति की प्रतिपूर्ति के संबध में बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी

डीएम अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जनपद की तीनों तहसीलो के 52 ग्रामों में अग्निकांड से फसलो की हुई क्षति की प्रतिपूर्ति के संबध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के तीनों तहसीलों में अग्निकांड से हुई दुर्घटनाओ की क्षति की प्रतिपूर्ति कराये जाने का निर्देश सभी उपजिलाधिकारियो को दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना के 24 घण्टे के अन्दर दावे प्राप्त कर ऑनलाइन फीड कराते हुए स्वीकृति मण्डी परिषद को उपलब्ध करायें। बैठक में उपस्थित तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों द्वारा बताया गया कि अग्निकांड से प्रभावित कुल 277 व्यक्तियो की क्षति की आंकलित धनराशि 42,25,640 रूपये की प्रतिपूर्ति किये जाने हेतु सभी दावे ऑनलाइन फीड कराकर धनराशि की स्वीकृति हेतु निदेशक कृषि उत्पादन मण्डी परिषद को भेजे जा चुके है। जिसमें से तहसील सिराथू में स्वीकृत ऑनलाइन 51 दावे एवं धनराशि 5,91,560 रूपये है, इसी तरह से चायल तहसील में स्वीकृत ऑनलाइन दावे-173 एवं धनराशि 31,84,080 रूपये एवं मंझनपुर तहसील में स्वीकृत ऑनलाइन दावे-53 एवं धनराशि 4,50,000 रूपये है। उपरोक्त कार्रवाई त्वरित गति से किये जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियेां की सराहना भी की। इस अवसर पर अपर जिलाािधकारी श्री मनोज, तीनों तहसीलों के उपजिलाधिकारीगण, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor