मंझनपुर विधायक ने चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कौशाम्बी

मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के म्योहरिया गांव में चौपाल लगाकर मंझनपुर विधायक लालबहादुर ने जन समस्याएं सुनी ।इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि उनकी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से नहीं होता है, तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी दोषी माने जाएंगे। समस्याओं का निस्तारण न कर पाने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान लगभग 35 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से सदर विधायक लाल बहादुर ने उनका निस्तारण जरिए फोन व पत्र के माध्यम से संबंधित विभागों को भेज दिया, साथ ही उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वह इस चुनाव में मनोयोग से लगकर कार्य करें। जिससे अधिक से अधिक प्रत्याशी पार्टी के जीतकर आएं। इस मौके पर अमर सिंह पटेल पुष्पराज सिंह शिवम सिंह अशोक सिंह चंद्रशेखर कुशवाहा तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor