आक्सीजन प्लांट निर्माण की धीमी गति पर भड़के डीएम

कौशाम्बी

डीएम सुजीत कुमार ने बुधवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां हो रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की प्रगति धीमी देख नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को फटकारते हुए कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का निर्देश दिया।डीएम ने डॉक्टरों से कहा कि ओपीडी में समय से बैठें और मरीजों को बाहर की दवाएं किसी भी कीमत पर नहीं लिखें। डीएम ने महिला वार्ड एवं ओपीडी कक्ष सहित अन्य कक्षों में जाकर वहां की हकीकत देखी। मातहतों को जरूरी हिदायत दी। अस्पताल परिसर में निष्प्रयोज्य खड़ी गाड़ियों की नीलामी कराने के लिए भी कहा। बोले की कोविड की तीसरी लहर से बचाव की तैयारियां अभी से ही कर ली जाएं। ताकि बाद में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक सेठ आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor