विधिक साक्षरता शिविर व जेल विजिट कैंप का आयोजन,14 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा जन जागरण अभियान

कौशाम्बी

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी द्वारा विधिक साक्षरता शिविर व जेल विजिट कैंप का आयोजन किया जाएगा।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सौम्या गिरी ने बताया कि 14 जुलाई दिन बुधवार को मानवाधिकार बच्चों की तस्करी घरेलू हिंसा मूल अधिकार कोविड-19 सुरक्षा एवं टीकाकरण कैंप का आयोजन मंझनपुर तहसील में किया जाएगा। 16 जुलाई दिन शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व कन्या भ्रूण हत्या एवं लिंग परीक्षण महिला कल्याण से संबंधित योजनाएं कोविड़-19 सुरक्षा एवं टीकाकरण कैंप का आयोजन चायल तहसील में किया जाएगा। 19 जुलाई दिन सोमवार को जेल विजिट कोविड-19 से सुरक्षा एवं वैक्सीनेशन लिंग असमानता कैंप का आयोजन जिला कारागार में किया जाएगा। 20 जुलाई दिन मंगलवार को सुलह समझौता सीनियर सिटीजन ट्रांसजेंडर के लिए योजना एवं जजमेंट कोविड-19 से सुरक्षा एवं वैक्सीनेशन का आयोजन सिराथू तहसील में किया जाएगा। 23 जुलाई दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना प्रवासी मजदूर कोविड-19 से सुरक्षा एवं वैक्सीनेशन का आयोजन मंझनपुर में किया जाएगा। 26 जुलाई दिन सोमवार को जेल विजिट कोविड-19 सुरक्षा एवं वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन जिला कारागार में होगा। 28 जुलाई दिन बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व कन्या भ्रूण हत्या एवं लिंग परीक्षण महिला कल्याण से संबंधित योजनाएं कोविड-19 सुरक्षा एवं टीकाकरण कैंप का आयोजन सिराथू तहसील में होगा। 30 जुलाई दिन शुक्रवार को एडीआर मैकेनिक कैंप का आयोजन चायल में किया जाएगा। अधिक से अधिक लोग कैंप में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाएं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor