CDO ने मूरतगंज ब्लॉक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

कौशाम्बी,

CDO ने मूरतगंज ब्लॉक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डा0 रवि किशोर त्रिवेदी ने पूर्वान्ह 10ः25 बजे मूरतगंज ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

सीडीओ के औचक निरीक्षण में बीडीओ मूरतगंज संजय कुमार गुप्ता व राजेश कुमार सिह मौर्य सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) कार्यालय में उपस्थित मिले। उन्होंने मूरतगंज ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0) जानकी शरण दिनांक 28.02.2024 को अनुपस्थित पाये गये। मानसिंह अवर, अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगे हुये है। सुरेन्द्र कुमार जैन,अवर अभियन्ता लघु सिंचाई दिनांक 07 फरवरी, 2024 से लगातार अनुपस्थित चल रहे है। नाजुक जहाॅ,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मूरतगंज 26.02.2024 से लगातार अनुपस्थित पायी गयी। आदिल्य पाल,सहायक विकास अधिकारी 28.02.2024 को अनुपस्थित पाये गये एवं सीमा गुप्ता दिनांक 27.02.2024 से अनुपस्थित पायी गयी।

सीडीओ ने कार्यालय में ऐसी स्वेच्छाचारिता को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों का अनुपस्थिति की तिथि का वेतन अवरूद्ध करते हुए खण्ड विकास अधिकारी, मूरतगंज को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मन्तव्य सहित आख्या एक सप्ताह के अन्दर उनके कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor