सीएम ने आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक किया व्यक्त,अनुमन्य आर्थिक सहायता अविलम्ब प्रदान करने के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश,

सीएम ने आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक किया व्यक्त,अनुमन्य आर्थिक सहायता अविलम्ब प्रदान करने के दिए आदेश,

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने राहत कार्यां को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, तेज बारिश, आंधी-तूफान आदि आपदाओं से पशु हानि, मकान क्षति के मामलों में प्रभावितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता अविलम्ब प्रदान की जाए। फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए शासन को आख्या उपलब्ध करायी जाए।

ज्ञातव्य है कि राहत आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार आकाशीय बिजली से लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर जनपदों में 01-01 जनहानि, जनपद आगरा में 01 पशु हानि तथा अतिवृष्टि से जनपद मथुरा में 01 मकान गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। जनपद सहारनपुर में आकाशीय बिजली से आंशिक मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना भी प्राप्त हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor