कौशाम्बी
डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बकरीद पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाये जाने हेतु अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने सभी क्षे़त्राधिकारियों एंव उप जिलाधिकारियों से अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों मे विशेष सतर्कता बरतने एवं कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन कराये जाने का निर्देश दिये। उन्होनें क्षेत्राधिकारियों एंव उप जिलाधिकारियों को त्योहार के दिन भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये। डीएम ने समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के ई0ओ0 को नालियों की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही त्योहार के दिन पर्याप्त जल आपूर्ति करने के निर्देश भी दिये ।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें समस्त ई0ओ0 एंव जिला पंचायत राज अधिकारी को विशेष सफाई अभियान चलाये जाने व फांगिंग एंव एन्टीलार्वा का छिडकाव कराने के निर्देश दिये। उन्होनें त्योहार के दिन प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था एंव बिजली की निरन्तर आपूर्ति करने के लिए निर्देश दिये। डीएम ने सभी सी0एच0सी0 एंव पी0एच0सी0 मे त्योहार के दिन चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एंव एम्बुलेंस सक्रिय रहने के निर्देश दिये। उन्होने सभी थानों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के भी निर्देश दिये है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी मझंनपुर, उप जिलाधिकारी चायल ,उप जिलाधिकारी सिराथू, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।