जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान FST तथा SST टीम को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी,

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान FST तथा SST टीम को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने एफ0एस0टी0 तथा एस0एस0टी0 टीम को सीजर (जब्तीकरण) की सभी प्रक्रियाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जांच पड़ताल के समय आमजन के साथ विनम्रतापूर्वक तथा शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार किया जाय,अनावश्यक आमजन को परेशान न किया जाय। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल के दौरान पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाय।

वरिष्ठ कोषाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह द्वारा सीजर (जब्तीकरण) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रविन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा एफ0एस0टी0 तथा एस0एस0टी0 टीम को ईएसएमएस पोर्टल/ऐप पर सीजर से संबंधित कार्यवाही किए जाने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कीर्त कुमार द्वारा सी-विजिल ऐप का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी तथा एडीएम  प्रबुद्ध सिंह एवं अरुण कुमार गोंड उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor