डीएम ने जिले के सभी ईओ को नगर निकाय में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित रखने के दियें निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने जिले के सभी ईओ को नगर निकाय में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित रखने के दियें निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय ने कार्यालय कक्ष में रमजान माह के आखिरी जुम़ा, चैत्र नवरात्रारम्भ, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती एवं रामनवमी में शान्ति व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कहीं पर कोई अप्रिय घटना न होने पायें।उन्होंने एसडीएम चायल को अम्बेडकर जयन्ती पर जुलूस निकलने वाले मार्ग का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी गैर परम्परागत कार्यक्रम/आयोजन न होने पायें। उन्होंने सभी ईओ को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेषकर धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने सभी ईओ को पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें।

उन्होंने ईओ दारा नगर-कड़ाधाम को नवरात्र के दृष्टिगत कड़ा मन्दिर के पास पानी के टैंकर रखवाने सहित आदि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें, जिससे किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न होने पायें। उन्होंने सीएमओ को कड़ा मन्दिर के पास एक एम्बुलेन्स एवं मेडिकल टीम लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को पॉवर हाउसवार जेई की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।

बैठक में एडीएम अरूण कुमार गोंड एवं प्रबुद्ध सिंह, एएसपी अशोक कुमार वर्मा एवं सभी एसडीएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor