डीएम ने कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण,फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण,फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।डीएम ने कलेक्ट्रेट में स्थित कार्यालयों/पटलों यथा-रिकार्डरूम, शस्त्र अनुभाग, नजारत अनुभाग, निर्वाचन कार्यालय, जिला आबकारी कार्यालय एवं भूलेख संग्रह अनुभाग, बन्दोबस्त कार्यालय, ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय एवं न्यायिक अभिलेखागार आदि का निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों/ कर्मचारियों से उनसे सम्बन्धित कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि कोई भी आवेदन लम्बित न होने पाये, समयान्तर्गत आवेदन का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने अभिलेखों का रख-रखाव व्यवस्थित तरीके से रखने के भी निर्देश दियें।

निरीक्षण के दौरान एडीएम अरूण कुमार गोंड एवं प्रबुद्ध सिंह तथा एसडीएम राहुलदेव भट्ट मौजूद रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor