डीएम मधुसूदन हुल्गी ने रात में जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण

कौशाम्बी,

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने रात में जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार की रात में जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया, डीएम ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स ड्यूटी कक्ष,इमरजेंसी वार्ड, मेडिसिन कक्ष,सर्जिकल वार्ड, एम0सी0एच0 विंग तथा एस0एन0सी0यू0 वार्ड आदि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

डीएम ने सी0एम0एस0  सुनील शुक्ला से सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज, प्रतिदिन ओपीडी की संख्या तथा दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करते हुए मरीज एडमिशन रजिस्टर तथा डिस्चार्ज रजिस्टर का अवलोकन किया। बताया गया कि सर्जिकल वार्ड में कुल 16 मरीज भर्ती है,जिसमें चार मरीज आज भर्ती हुए हैं। उन्होंने भर्ती मरीज/मरीज के परिजनों से वार्ता कर उपलब्ध हो रही चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया, जिस पर बताया गया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।

इसके साथ ही उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों की भी जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने सीएमएस से कहा कि मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधाए उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में तैनात चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स उपस्थित पाए गए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor