कौशाम्बी,
डीएम ने ईओ भरवारी,चायल, सराय अकिल एवं चरवा के साथ बैठक कर कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में ईओ नगर पालिका भरवारी, चायल, सराय अकिल एवं चरवा के साथ बैठक कर नगर पंचायतों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में डीएम ने 15वें वित्त आयोग (बुनियादी एवं निर्दिष्ट) एवं राज्य वित्त आयोग में निर्दिष्ट कार्यों व प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कराये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए ईओ से कहा कि नगर निकाय के विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत रह गये शेष कार्यों तथा सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियमानुसार क्या-क्या कार्य कराया जा सकता हैं, उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना में सम्मिलित किया जाय।
डीएम ने सभी ईओ से कहा कि नगर निकाय की स्वयं की आय में वृद्धि किस प्रकार हो सकती हैं, इस पर विशेष ध्यान देते हुए आय बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा कि आटो/टैम्पू संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आटो/टैम्पू को चिन्हित स्थान पर खड़ी किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने सभी ईओ को नगर निकाय की भू-सम्पत्तियों पर हुए अवैध कब्जों को हटवाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने नगर निकाय के सभी रजिस्टरों को व्यवस्थित एवं अपडेट रखने तथा नगर निकाय में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें।