कौशाम्बी,
डीएम के निर्देश पर सभी एसडीएम ने किए कार्यालयों के निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में एसडीएम-मंझनपुर द्वारा एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कार्यालय की साफ-सफाई एवं दस्तावेजों के रख-रखाव को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दियें। कार्यालय में उपस्थित कुछ लोग जो कि ड्राइविंग लाइसेन्स के नवीनीकरण के लिए आये थे, उनसे पूछा गया कि कार्यालय में किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं हुई। उन्होंने उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में आवेदक के आने पर उसका कार्य नियमानुसार समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करायें, किसी भी प्रकार से बाहरी व्यक्तियों के माध्यम से कार्य न कराया जाय, जिससे कि आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी न हों।
इसी प्रकार एसडीएम सिराथू द्वारा उप निबन्धक कार्यालय सिराथू एवं एसडीएम चायल द्वारा उप निबन्धक कार्यालय चायल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों कार्यालयों में साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुव्यवस्थित पायी गई।