कौशाम्बी,
डीएम ने तहसील सिराथू के समस्त कानूनगों के साथ बैठक कर राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों/विवादों के निस्तारण के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने तहसील सिराथू सभागार में तहसील के समस्त कानूनगों के साथ बैठक की।बैठक में डीएम ने समस्त कानूनगों को राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों/विवादों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आज तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों में अधिकतर शिकायत भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित है। उन्होंने समस्त कानूनगों को अपने-अपने क्षेत्र में भूमि पर अवैध कब्जा व राजस्व से संबंधित प्राप्त शिकायतों की सूची बनाकर रणनीति बनाते हुए टीम बनाकर शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने धारा-67, धारा-24 तथा धारा-116 एवं विरासत से संबंधित प्रकरण पर समय से आख्या उपलब्ध कराने/अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी कानूनगो को धारा-24 की लंबित पत्रावलियों को निस्तारित करते हुए अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि चकरोड पर अवैध अतिक्रमण/चकरोड की पैमाइस से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व की टीम संबंधित खंड विकास अधिकारी से समन्वय कर शिकायत को निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में एसडीएम सिराथू महेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।