कौशाम्बी,
डीएम ने मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहें कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराये जाने के दिये निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में मनरेगा स्वतः रोजगार योजनान्तर्गत जनपद में कराये जा रहें कायों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में डीएम ने मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहें कार्य यथा-मानव दिवस सृजन, अमृत सरोवर, मनरेगा अन्नपूर्णा भवन, इंटरलाकिंग-आन्तरिक सड़क निर्माण, स्कूल बाउण्ड्री, हॉट बाजार, नाला निर्माण, खेल मैदान, पंचायत भवन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, समतलीकरण एवं मेड़बन्दी, वृक्षारोपण एवं ससुर खदेरी नदी पुनरूद्धार कार्य सहित आदि कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की।
डीएम ने कहा कि अमृत सरोवरों के जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहें हैं, उनमें तेजी लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय। उन्होंने स्कूल, अस्पताल एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्रों सहित अन्य जनोपयोगी स्थानों पर इंटरलॉकिंग के कार्य कराये जाने के भी निर्देश दियें।
उन्होंने मनरेगा योजनान्तर्गत स्कूलों में कराये जा रहें बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि शेष जो भी निर्माण कराये जा रहें हैं, उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करा लिया जाय।
इस अवसर पर प्रभारी सीडीओ सुखराज बन्धु एवं जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियो सहित अन्य सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहें।