कौशाम्बी,
डीएम,एसपी ने “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” एवं “हर-घर तिरंगा” कार्यक्रम के आयोजन के लिए अधिकारियो के साथ की बैठक,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उदयन सभागार में “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” एवं “हर-घर तिरंगा” कार्यक्रम के आयोजन कोनसुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में प्रभारी सीडीओ सुखराज बन्धु ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार “काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगॉठ के अवसर पर “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” के आयोजन के निर्देश दियें गये हैं। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास में “काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। “काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना 09 अगस्त 1925 को हुई थी। आमजनमानस में राष्ट्र प्रेम जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। “काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगॉठ के शुभारम्भ की तिथि 09 अगस्त 2024 को सभी शहीद स्मारकों/स्मृति स्थलों/अमृत सरोवरों के तट पर बृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं। शहीदों के परिवारीजन/स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजन/भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जायेंगा तथा उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट किया जायेंगा।
एसएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शासनादेशानुसार सुव्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” एवं “हर-घर तिरंगा” कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण हैं तथा शासन की प्राथमिकता में हैं, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं ईओ को शहीद स्मारकों, स्मारक स्थलों, शहीद पार्कों, अमृत वाटिकाओं एवं अमृत सरोवरों की साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई आदि कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला/पेंटिग प्रतियोगिता, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को विद्यालयों में सुलेख एवं निबंध प्रतियोगिता एवं प्रभात-फेरी कराने के निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को 08 अगस्त को ब्लड डोनेशन कैम्प लगवाने के निर्देश दियें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों को भी आमन्त्रित किया जाय तथा पौधारोपण कराने के भी निर्देश दियें।
एसएम ने सभी अधिकारियों को हर-घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करने तथा शासनादेशानुसार सभी कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें।