डीएम के निर्देश के क्रम में एसडीएम एवम उनकी टीम ने निर्माणाधीन राम वन गमन मार्ग का निरीक्षण कर गड्ढों को भरने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम के निर्देश के क्रम में एसडीएम एवम उनकी टीम ने निर्माणाधीन राम वन गमन मार्ग का निरीक्षण कर गड्ढों को भरने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में एसडीएम एवम उनकी टीम ने निर्माणाधीन राम वन गमन मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 24 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया, जहां पर या तो गड्ढ़े है या कार्य अधूरा है।उन्होंने अधिशाषी अभियंता रामवनगमन मार्ग को, मार्ग के गड्ढ़े व अधूरे कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्रता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

इसके साथ उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि उपरोक्त कारणों से कोई घटना घटित होती है, इसका प्रतिकूल संज्ञान लिया जायेगा तथा सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इसके साथ ही प्रभावित हुए लोगो को प्रतिकर भुगतान के सम्बंध में समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता रामवनगमन मार्ग को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए प्रभावित काश्तकार को उपस्थित कराकर उनको वितरण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor