कौशाम्बी,
डीएम ने राजकीय पशु चिकित्सालय मूरतगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण,लोगो को सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश ,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने राजकीय पशु चिकित्सालय मूरतगंज का आकस्मिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
डीएम के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पशुधन प्रसार अधिकारी विभूति नारायण सिंह उपस्थित मिलें तथा बताया गया कि प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी गौ-आश्रय स्थल का भ्रमण करने गए हैं। उन्होंने पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।
उन्होंने मोबाइल वेटेनरी यूनिट में उपस्थित पशु चिकित्सक डॉ0 राघवेन्द्र को निर्देशित किया कि जनसामान्य को सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें।