डीएम ने राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की।बैठक में डीएम ने किराये में संचालित ऑगनबाड़ी भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रस्ताव तैयार कर उन्हीं ग्रामों में सर्वप्रथम ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य कराने के निर्देश दियें।

डीएम द्वारा जनपद में प्रथम चरण में चयनित 08 ऑगनबाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि चयनित ऑगनबाड़ी केन्द्रों को 18 पैरामीटर के तहत मूलभूत सुविधाओ से संतृप्त करा दिया गया है। संतृप्तीकरण से पूर्व ऑगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति 10-12 रहती थी, संतृप्तीकरण के पश्चात बच्चों की उपस्थिति 20-25 हो गई हैं।

डीएम ने ऑगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 45 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं, इस पर डीएम ने सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दियें।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सैम बच्चों को चिहिन्त कर मैम/सासान्य श्रेणी में परिवर्तित करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह जून 2024 तक जनपद में कुल 3970 सैम बच्चे चिन्हित किये गये है, चिन्हित सैम बच्चों के सापेक्ष माह जुलाई 2024 में 1706 बच्चे स्वस्थ्य होकर सामान्य/मैम श्रेणी में आ गये हैं, शेष बच्चों को फॉलो-अप कराकर आवश्यक दवाईयॉ एवं खान-पान की सलाह दी गई हैं।

डीएम ने सभी सीडीपीओ को घर-घर जाकर सैम बच्चों को चिहिन्त कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दियें। इस सम्बन्ध में डीएम को बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में एनआरसी में 342 सैम बच्चों को भर्ती कराया गया था, जो अब स्वस्थ्य होकर सामान्य श्रेणी में आ गये हैं।

इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ0 संजय कुमार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor