डीएम ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण समिति, मंझनपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण समिति, मंझनपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण समिति, मंझनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान समिति सचिव रामबाबू गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी मंझनपुर अलोक सिंह एवं समस्त कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित पाये गये।

डीएम ने गोदाम में रखे उर्वरकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गोदाम में 948 बोरी यूरिया उर्वरक, 63 बोरी डी०ए०पी० उर्वरक, 356 बोतल नैनो यूरिया एवं 40 नैनो डी०ए०पी० उपलब्ध पाया गया, स्टॉक रजिस्टर से मिलान करने पर उर्वरकों का स्टॉक सही मात्रा में पाया गया।

समिति पर उपस्थित कृषकों द्वारा बताया गया कि समिति से उर्वरक निर्धारित बिक्री दर पर ही प्राप्त होता है। समिति में मिनी बैंक भी संचालित हैं, जिसके खातेदार भी समिति पर उपस्थित पाये गये। समिति में साफ-सफाई एवं उर्वरकों का भण्डारण सही ढंग से पाया गया। समिति द्वारा खरीफ अभियान 2024-25 में अब तक 3984 बोरी यूरिया उर्वरक एवं 1237 बोरी डी०ए०पी० उर्वरक का वितरण किया गया है। समिति द्वारा 99 कृषकों को 62.84 लाख रू० का अल्पकालीन ऋण भी वितरित किया जा चुका हैं।

डीएम ने सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि समिति पर उर्वरकों की समुचित उपलब्धता बनाये रखे तथा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरकों का वितरण करें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor