कौशाम्बी,
डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-731ए (रामवन-गमन मार्ग) का निरीक्षण कर चल रहें निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-731ए (रामवन-गमन मार्ग) पैकेज-03 का आकस्मिक निरीक्षण कर चल रहें निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजनान्तर्गत जो हितग्राही अधिग्रहण से प्रभावित क्षेत्र का मौके पर कब्जा नहीं दे रहें हैं, इस तरह के अवरोधों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटवाया जाय।
ग्राम-मोहम्मदपुर असवॉ में विद्युत ट्रान्समेशन लाइन का कार्य चल रहा है, जिस पर गॉव के स्थानीय निवासी कुछ जगहों पर अवैध रूप से कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहें हैं, जिस पर डीएम ने सभी अवैध अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विद्युत टावर स्थल पर ऐसा कोई निर्माण कार्य न किया जाय, जिससे कार्यदायी संस्था के कार्यों में कोई अवरोध उत्पन्न हों।
डीएम द्वारा ग्राम-मोहम्मदपुर असवॉ में निर्माणाधीन फ्लाईओवर, माइनर पुल एवं अण्डरपॉस का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लेवर/मशीनरी की संख्या बढ़ाकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाय।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज रवीन्द्र पाल सिंह, सहायक अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज नितिन कुमार एवं एसडीएम राहुल देव भट्ट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।