कौशाम्बी,
डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभागवार योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में डीएम विभागों से सम्बन्धित होने/कराये जाने वाले कार्यों-सीटी स्कैन, मध्यान्ह भोजन, शादी अनुदान, सेतु निर्माण, ओडीओपी, पारिवारिक लाभ योजना, निर्माण कार्य आदि योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। विभागवार योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय इंडीकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें, जिससे इंडीकेटर्स ए या बी श्रेणी में रहें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगली बैठक में यदि किसी भी विभागवार योजनाओं/इंडीकेटर्स की रैंकिग ई-श्रेणी में आती है तो सम्बन्धित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेंगी, जिससे सभी विभाग अपने-अपने विभाग की रैकिंग में सुधार अवश्य लायें।
डीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों की रैंकिग डी-श्रेणी है वो सी में एवं जिनकी सी है वो बी-श्रेणी में लाने का प्रयास करें।
बैठक में सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार, सीएमएस डॉ सुनील शुक्ला एवं जिला अर्थ व संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।