डीएम के निर्देश के क्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा विकास खण्ड-सिराथू के 80 राशन की उचित मूल्य दर की दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण 

कौशाम्बी,

डीएम के निर्देश के क्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा विकास खण्ड-सिराथू के 80 राशन की उचित मूल्य दर की दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में जनपद स्तरीय 27 अधिकारियों द्वारा विकास खण्ड-सिराथू के 80 राशन की उचित मूल्य दर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस सम्बन्ध में डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में निरीक्षण की आख्या रिपोर्ट के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों से एक-एक कर इन राशन की दुकानों की फीडबैक रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की।

जिलापूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य द्वारा बताया गया कि अधिकारियों द्वारा किये गये औचक निरीक्षण के दौरान 09 दुकानें बंद पायी गई, 03 दुकानों में घटतौली की शिकायत पायी गई। कुछ दुकानां पर स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं पाया गया। नामित किये गये नोडल अधिकारी कई जगहों पर उपस्थित नहीं पाये गये, न ही कोटेदारों को उनके नोडल अधिकारी के नाम मालूम थे। 03 दुकानों पर नामित कोटेदार की जगह पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा राशन वितरण का कार्य किया जा रहा था।

डीएम ने सभी सप्लाई इंस्पेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी राशन की दुकाने बंद पायी गई एवं जहॉ पर भी घटतौली की शिकायतें प्राप्त हुई है, उनके विरूद्ध कार्यवाही कर अवगत करायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन की उचित मूल्य दर की दुकानों पर उनके खुलने एवं बन्द होने का समय दुकान के बाहर अंकित कराना सुनिश्चित करें। उन्हांनें उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी निरीक्षण जिम्मेदारीपूर्वक किया जाय, निरीक्षण की खाना-पूर्ति न किया जाय, यह किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण की यह प्रक्रिया अनवरत चलती रहेंगी, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निरीक्षण में जब भी जायें तो लोगों का फीडबैक अवश्य लें, कि राशन उन्हें पूरा मिल रहा है या नहीं, घटतौली की जा रही है या नही।

डीएम ने कहा कि जो भी अधिकारी निरीक्षण में जायें अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित पूर्ण हुए/कराये जा रहें कार्यों का भी निरीक्षण करें। किसानों व आमजन से बात कर अपने-विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी भी उन्हें प्रदान करें, यदि वे इन योजनाओं से लाभान्वित नहीं है और वें पात्रता की श्रेणी में आते हैं तो उन्हें योजनाओं से लाभान्वित अवश्य करायें।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, जिलापूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor