कौशाम्बी न्यायालय में 11 सितंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

कौशाम्बी

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से जनपद न्यायालय कौशाम्बी में 11 सितंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवम जनपद न्यायाधीश बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 11 सितंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत बैंक ,वाहन दुर्घटना, जमीनी विवाद, महिला उत्पीड़न और लड़ाई झगड़े के छोटे-छोटे मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा । राष्ट्रीय लोक अदालत में आम जनमानस स्वयं अपनी बात रख सकते है। उन्हें किसी अधिवक्ता की आवश्यकता नहीं होती है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर मुकदमा निस्तारित किया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवम जनपद न्यायाधीश ने आम जनमानस से अपील की है कि लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor