कौशाम्बी,
डीएम ने शिकायत का किया भौतिक सत्यापन,प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को शिकायत संख्या 30088524001103 के संदर्भ में प्राप्त आख्या का भौतिक सत्यापन किया । भौतिक सत्यापन में पाया गया कि उपरोक्त प्रकरण में चक रोड़ चिन्हित नहीं थी तथा सम्बंधित लेखपाल के द्वारा उक्त शिकायत पर गलत आख्या लगायी गयी है।
डीएम ने सभी सम्बंधित को सख्त हिदायत देते हुए उक्त प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने की दशा में सभी सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सूचना दिए जाने के बाद भी चकजमीन महज्बा के राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
इसके अतिरिक्त यह भी पाया गया कि जांच आख्या में गाटा संख्या 179/0.037 है। चकमार्ग को चिन्हित किये जाने की कार्यवाही लिखी हुयी है, परन्तु मौके पर चकमार्ग का चिन्हीकरण नहीं पाया गया। साथ ही साथ चकमार्ग के भाग पर कब्जा भी पाया गया, जिसके सम्बंध में कोई आख्या प्रस्तुत नहीं की गयी। मौके पर शिकायतकर्ता भी अनुपस्थित रहा। इसके अतिरिक्त स्पॉट मेमो पर उपस्थित व्यक्तियों के हस्ताक्षर भी नहीं करवाये गये। साथ ही लगाया गया फोटो भी चकमार्ग से भिन्न पाया गया।