डीएम ने मूरतगंज बाजार एवम दुर्गा पंडालों का किया निरीक्षण,साफ सफाई जायजा लिया,दियें आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने मूरतगंज बाजार एवम दुर्गा पंडालों का किया निरीक्षण,साफ सफाई जायजा लिया,दियें आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मूरतगंज बाजार में अतिक्रमण से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होने पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर सामान न रखें, दुकानों के अन्दर ही सामान को शिफ्ट रखें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ऑटो/ई-रिक्शा भीड़ वाले स्थान में खड़ा न करके निर्धारित स्थान पर ही खड़ा करें।

तत्पश्चात डीएम ने पल्हाना मार्ग एवं बीआरसी कसिया मार्ग में स्थापित दुर्गा पण्डालो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने आयोजकों से दुर्गा पण्डालों व आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने आयोजकों से दुर्गा पाण्डालों के बाहर डस्टबिन रखने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने अग्निशमन यंत्र रखने के भी निर्देश दियें।

तत्पश्चात डीएम ने भरवारी मण्डी का निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें। डीएम ने भरवारी स्टेडियम का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor