डीएम ने राम वन गमन मार्ग/NHAI अधिशासी अभियन्ता के साथ निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा

कौशाम्बी,

डीएम ने राम वन गमन मार्ग/NHAI अधिशासी अभियन्ता के साथ निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में राम वन गमन मार्ग/एन0एच0ए0आई0 के अधिशासी अभियन्ता के साथ पैकेज-03 व पैकेज-04 की भौतिक समीक्षा की।डीएम ने राम वन गमन मार्ग की धीमी प्रगति पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लेवर व मशीनरी बढा कर आपेक्षित प्रगति लाये।

उन्होंने कहा कि राम वन गमन मार्ग में जिन किसानों की भूमि अधिगृहित की गई है, इनका मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने का कार्य पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि राम वन गमन मार्ग में जहॉ पर भी रूट डायवर्जन किया गया है वहा कार्य में तेजी लाते हुए, कार्य को जल्द पूर्ण कराया जाय, जिससे आवागमन में आम जनमानस को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में डीएम ने निर्माणाधीन मार्ग में आ रही सरकारी संरचनाओं को हटाने/प्रतिकर वितरण के लिए की जा रही कार्यवाही का शीघ्रता से निस्तारण कराते हुए प्रति सप्ताह विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने ग्राम मोहमदपुर असवॉ में विद्युत ट्रांसमिशन लाइन का कार्य तेजी के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोई भी पहले से बना हुआ एलाईमेन्ट किसी भी दबाव में उसमें बदलाव नहीं होना चाहिए न ही कही एलाईमेन्ट में बदलाव की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor