कौशाम्बी जिले की सीमा में लगे हुए लगभग 1839 सीमा स्तंभ हुए नष्ट,एसडीएम ने की नए सीमा स्तंभ लगवाने की शुरुवात 

कौशाम्बी,

कौशाम्बी जिले की सीमा में लगे हुए लगभग 1839 सीमा स्तंभ हुए नष्ट,एसडीएम ने की नए सीमा स्तंभ लगवाने की शुरुवात,

यूपी के कौशाम्बी जनपद की सीमा क्षेत्र को सीमांतर्गत करने के लिए लगाए गए सीमा स्तंभ नष्ट हो चुके है,इसकी जानकारी जब डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कराई तो जनपद की सीमांतर्गत लगाए गए सभी सीमा स्तंभ पूरी तरह से नष्ट हो जाने की जानकारी मिली,जिसके बाद उन्होंने एसडीएम को इसके लिए निर्देशित किया।

डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह के नेमेत्रत्व में जनपद में अभियान चलाकर सीमा स्तंभ लगाने की कार्यवाही शुरू की गई,सोमवार को एसडीएम मंझनपुर के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में बेरौचा राजस्व ग्राम, विकासखंड कौशांबी, तहसील मंझनपुर से सीमा स्तंभ लगाने की की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में 1839 सीमा स्तंभ है वे या तो क्षतिग्रस्त है या उस स्थान से हट गए हैं जिन्हे एसएम के निर्देश पर फिर से स्थापित किया जा रहा है।जिसके बाद अब जनपद की सीमा का निर्धारण करने में समस्या नहीं उत्पन्न होंगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor