कौशाम्बी,
पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर अपना आयकर का आगणन 20 फरवरी तक कोषागार में करें प्रस्तुत,
यूपी के कौशाम्बी वरिष्ठ कोषाधिकारी विनय कुमार प्रजापति ने कोषागार कौशाम्बी से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर/ पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जो पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर वित्तीय वर्ष 2023-2024 में आयकर के अन्तर्गत आ रहे हैं,वे अपना आयकर का आगणन,यदि बचत है तो साक्ष्य सहित दिनांक 20 फरवरी 2024 तक कोषागार में प्रस्तुत करें।