महिला की शिकायत पर डीएम द्वारा गठित जांच टीम ने कनैली ग्राम पंचायत में की मामले की जांच

कौशाम्बी,

महिला की शिकायत पर डीएम द्वारा गठित जांच टीम ने कनैली ग्राम पंचायत में की मामले की जांच,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कौशाम्बी ब्लॉक क्षेत्र के कनैली गांव की मनोरमा सिंह,अमित सिंह,कुसुम सिंह आदि ने 25/8/24को हलफनामा 54बिंदुओं पर डीएम से शिकायत किया था।जिस पर डीएम मधुसूदन हुल्गी ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी और जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

डीएम के आदेश पर शुक्रवार को दो सदस्यीय टीम जिसमें पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्वनी कुमार,सौरभ चतुर्वेदी ए ई,आर ई,एस ने साथ में अभिषेक यादव कनिष्ठ सहायक लिपिक को लेकर मामले की जांच के लिए गांव पहुंचे और सबसे पहले मजरा मवई गांव पहुंचे वहां स्ट्रीट लाइट,इंटर लाकिंग देखा,  इसके बाद अठरहा प्राथमिक स्कूल में रेन हार्वेस्टिंग , कनेली मेला ग्राउंड मुख्य मार्ग से पी एच सी तक इंटर लाकिंग,ह्वैंडपम ,मेला मैदान में सफाई कार्य के भुगतान,पंचायत भवन आदि शामिल है उसकी जांच की।

इस मामले में जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी अश्वनी कुमार का कहना है कि अभी तक 12 बिंदुओं की जांच हो पाई है,बांकी आगे की जांच कर रिपोर्ट डी पी आर ओ के माध्यम से डीएम को सौंप दी जाएगी, इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शतीस कुमार,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय पटेल,सचिव दीपक सिंह मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor