कौशाम्बी,
मंडलायुक्त एवं आईजी प्रयागराज परिक्षेत्र ने माता शीतलाधाम मंदिर परिसर और कस्बा कड़ाधाम का पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा,
मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत और आईजी प्रयागराज परिक्षेत्र प्रेम गौतम ने थाना कड़ाधाम क्षेत्र के अंतर्गत मां शीतलाधाम शक्तिपीठ मंदिर, मेला क्षेत्र, और कड़ाधाम बाजार में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों/व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों से भी बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम ली।
मंडलायुक्त और आईजी ने मां शीतलाधाम शक्तिपीठ मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसपी कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, डीएम कौशाम्बी मधुशूदन हुल्गी,एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा, और अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।