डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में सीएमओ एवं डिप्टी सीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग की बैठक की ।बैठक में डीएम ने मातृ मृत्यु शिशु दर में कमी लाने के निर्देश दियें।उन्होंने डिप्टी सीएमओ द्वारा भी इसकी लगातार मॉनीटरिंग करने के निर्देश दियें।

उन्होंने कहा कि हाईरिस्क प्रेगनेन्सी चिन्हित कर उसकी सूची बनायें,इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जाय। उन्होंने कहा कि मातृ मृत्यु की जो भी सूचना प्राप्त हुई है, उन सभी का ऑडिट कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कहा कि आशा एवं आंगनवाड़ी मिलकर काम करें, इसके लिए उनकी ट्रेनिंग कराकर उन्हें जागरूक भी किया जाय। उन्होंने कहा कि आरबीएसके की टीम लगातार फील्ड में भ्रमण कर कार्य करें। इसके साथ ही सैम/मैम बच्चों की भी निगरानी करते रहें। जहॉ कही भी चिकित्सक उपलब्ध न हों, आरबीएसके की टीम द्वारा ओपीडी भी किया जाय।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor