कौशाम्बी,
डीएम ने अलवारा जलाशय श्रेणी-5 का स्थलीय निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मत्स्य विभाग के प्रबन्धान्तर्गत स्थित अलवारा जलाशय श्रेणी-5 का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जलाशय का विकास पर्यटन की दृष्टि से किया जाय। डीएम ने इसके सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोधार कराने हेतु मत्स्य विभाग, मनरेगा, वन विभाग एवं सिचाई विभाग संयुक्त रूप से टीम बनाकर विकास की कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर सीडीओ अजीत श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।