कौशाम्बी,
डीएम ने IGRS सीएम डैश बोर्ड की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालो का एक दिन का वेतन काटने एवं जिले में निवास न करने वालो का आवासीय भत्ता काटने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने अधिकारियों द्वारा IGRS, सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यो में रूचि न लेने तथा कार्यों में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने एवं जनपद में निवास करते हुए न पाये जाने पर आवासीय भत्ता काटने के निर्देश दिए है ।
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा कार्या की मॉनीटरिंग ठीक ढंग से न करने, आई0जी0आर0 एवं सीएम डैशबोर्ड के इंडीकेटर्स में जनपद की रैंक की प्रगति बढाने के प्रति उदासीन रहने एवं विकास कार्यो में रूचि न लेने तथा कार्यों में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर संबंधित का एक दिन वेतन काटने के निर्देश दियें।
इसके साथ ही डीएम ने अधिकारियों द्वारा आदेश के अनुरूप जनपद में निवास न करते हुए पाये जाने पर अधिकारी-प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अंशु मिश्रा, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी विकास वर्मा, प्रभारी कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालन जंगबहादुर पटेल, जिला बचत अधिकारी मंतशा बानों, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत चायल रामहरि, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता मण्डार, अधिशासी अभियंता जल निगम जयपाल सिंह, जिला होमगार्ड कमाण्डेन्ट विनोद कुमार द्विवेदी, जिला परियोजना समन्वयक यूपीडास्क डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी राजेश प्रसाद एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चन्द्रशेखर वर्मा आदि का आवासीय भत्ता (एच0आर0ए0) काटने के निर्देश दियें।