कौशाम्बी,
डीएम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, बूथ लेबिल अधिकारियों की नियुक्ति कर उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में दिनांक 26 नवम्बर 2024 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों से विधानसभावार बूथ लेबिल एजेन्ट की नियुक्ति कर उनकी सूची विधानसभावार कार्यालय में उपलब्ध करायें।
बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रमानुसार मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया जायेंगा।
इसी प्रकार दावे/आपत्तियॉ प्राप्त करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक है। विशेष अभियान की तिथियॉ-09, 10, 23 एवं 24 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई हैं। दावे/आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जायेंगा एवं मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जायेंगा।
बैठक में एडीएम अरूण कुमार गोंड, एडीएम प्रबुद्ध सिंह, मुख्य कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।