डीएम ने कानूनगो एवं लेखपालों के साथ बैठक कर ग्राम समाज की जमीन और तालाब को अभियान चलाकर अवैध कब्जा से मुक्त कराने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने कानूनगो एवं लेखपालों के साथ बैठक कर ग्राम समाज की जमीन और तालाब को अभियान चलाकर अवैध कब्जा से मुक्त कराने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त  सभागार में कानुनगो एवं लेखपालों के साथ बैठक की गयी।

बैठक में उन्होंने कानूनगो व लेखपालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि तालाबों में किसी भी दशा में अवैध अतिक्रमण न होने पाये एवं जहॉ कही भी तालाबों पर अवैध अतिक्रमण है उन्हें तत्काल हटायें। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में ज्यादातर अवैध अतिक्रमण/कब्जों की शिकायतें आती है। उन्होंने कहा कि ग्राम समाज की जमीन पर जहॉ कही भी अवैध कब्जा हो उनको चिन्हित कर अभियान चलाकार अवैध कब्जा से मुक्त करायें। उन्होंने कहा कि इसकी मानीटरिंग तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा की जायेंगी।

डीएम ने कहा कि IGRS के निस्तारण में तहसील सिराथू की रैकिंग खराब है उन्होंने सभी से कहा कि IGRS के निस्तारण में शिकायतकर्ता से वार्ता बेहद जरूरी होती है। आप सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करेंगें।

इस अवसर पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभागार में उपस्थित पुलिस अधिकारियों से IGRS के शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक निस्तारण करने व शिकायतकर्ता का फीडबैक अवश्य लेने को कहा है।इस अवसर पर एडीएम अजेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor