कौशाम्बी,
डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सिराथू का किया औचक निरीक्षण,डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति देखी,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सिराथू का औचक निरीक्षण किया।डीएम ने निरीक्षण के दौरान डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा।उन्होंने वहां पर उपस्थित बच्चों से गणित के सवाल पूछे जिसका बच्चों ने सही-सही उत्तर दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वयं बच्चों को पढाया भी।
इस निरीक्षण में सभी अध्यापक उपस्थ्ति पाये गये, बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी, जिस पर बच्चों की उपस्थिति बढाने के निर्देश दिए गये। डीएम ने प्रधानाध्यापक से कहा कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की परीक्षा होने वाली है उस पर फोकस कर बच्चों को तैयारी करायें।