डीएम ने की राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं आंगनवाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा,निर्माण कार्य 05 दिसम्बर तक पूर्ण कराने के दिये निर्देश,

कौशाम्बी,

डीएम ने की राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं आंगनवाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा,निर्माण कार्य 05 दिसम्बर तक पूर्ण कराने के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की।

बैठक में डीएम ने आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्रों/भवनों का निर्माण कार्य 05 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सीडीपीओ, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन आंगनवाड़ी  केन्द्रों में कायाकल्प का कार्य कराया जाना है, उसकी सूची एक सप्ताह के अन्दर अवश्य उपलब्ध करायें।

उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सैम बच्चों को चिहिन्त कर मैम/सासान्य श्रेणी में परिवर्तित करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्हांने सभी सीडीपीओ को घर-घर जाकर सैम बच्चों को चिहिन्त कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जनपद में मातृ शिशु मृत्यु दर कम से कम करने के लिए आरबीएसके की टीम एवं ऑगनबाड़ी सुपरवाइजरों की एक टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने आरबीएसके की टीम को गॉव-गॉव भ्रमण कर आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं पोषण ट्रैकर को चेक करने के निर्देश दियें।

डीएम ने आरबीएसके की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी के पास  आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशाओं का नम्बर अवश्य हों, जहॉ कहीं पर भी टीम भ्रमण में जायें उनसे बात कर जरूर मिलें। उन्होंने सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि होम विजिट 90 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए, लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सीडीपीओ, आशा तथा एएनएम को आयरन की गोलियां एवं पोषाहार नियमित रूप से महिलाओं तथा किशोरियों, बच्चों एवं पात्र लोगों में वितरित कराये जाने के लिए कहा।

उन्होंने आरबीएसके की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि गॉव भ्रमण के दौरान यदि कुपोषित/अति कुपोषित गर्भवती महिलायें एवं बच्चे मिलतें हैं, तो उनके नाम की सूची की एक प्रति ऑगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशाओं को अवश्य उपलब्ध करायें। उन्हांने पोषण टै्रकर के अन्तर्गत लाभार्थियों का मोबाइल/आधार बेरीफिकेशन के कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव,सीएमओ डॉ0 संजय कुमार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor