डीएम ने की मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिसमेन्ट एक्ट की बैठक,मरीजों को जनपद में मिलेगा संपूर्ण इलाज

कौशाम्बी,

डीएम ने की मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिसमेन्ट एक्ट की बैठक,मरीजों को जनपद में मिलेगा संपूर्ण इलाज,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के उपरान्त उदयन सभागार में ही मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेन्ट एक्ट की बैठक की।

बैठक में डीएम ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मेडिकल कॉलेज की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में क्लीनिकल इंक्यूमेट की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, जो भी और उपकरणों की जरूरत हैं, उन्हें लिखित रूप से अवगत करायें, जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जायेंगा।

उन्होंने कहा कि कौशाम्बी जनपद में अच्छा से अच्छा इलाज हो, किसी भी मरीज को जनपद से बाहर न जाना पड़े। इसके साथ ही उन्हांने कहा कि मेडिकल कालेज में सभी फैसिलिटी उपलब्ध रहें, जिससे किसी भी मरीज को प्राइवेट/बाहर जनपद में इलाज के लिए न जाना पड़े।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor