कौशाम्बी
सैनी चौराहे पर सड़कों तथा भीड़ भाड़ वाले चौराहा आदि पर ख़ड़े होकर सवारियों को उतारने एवम चढ़ाने वाले रोडवेज़ एवम प्राइवेट बसों की अभियान के तहत यातायात निरीक्षक एसआई धीरज जायसवाल ने सहयोगियों के साथ चेंकिग की एवम चालान की कार्यवाही की ।साथ ही सैनी बस स्टॉप पर परिवहन निगम के कर्मियों एवम बस चालकों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक निर्देश दिए ।बैठक में यातायात एसआई ने बस चालको एवम परिचालकों से यात्रियों के प्रति व्यवहार सही रखने एवम हर सम्भव मदद करने के लिए निर्देशित किया।