एसपी ने कोखराज थाना में समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं,संबंधित को दिए गुणवत्तापूर्ण और समय से निस्तारण के दिए आदेश

कौशाम्बी,

एसपी ने कोखराज थाना में समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं,संबंधित को दिए गुणवत्तापूर्ण और समय से निस्तारण के दिए आदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना परिसर में समस्या समाधान दिवस का आयोजन किया गया, एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने कोखराज थाना पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और राजस्व से सम्बंधित मामलों में कानूनगो ,लेखपाल और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ जा कर मौके पर जाँच कर कार्यवाही करने को निर्देश दिए।

एसपी ने कहा कि कार्यो में लापरवाही पाए जाने पर कर्मचारियों को सख्त कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कहा कि एक ही मामले में बार बार शिकायत नही मिलनी चाहिए, यदि ऐसा हुआ तो लापरवाही क्षम्य नही होगी।इस दौरान मौके पर 17 लोगों ने अपनी समस्याओं की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

इस अवसर पर सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा, थाना प्रभारी कोखराज दुर्गेश कुमार गुप्ता,इंस्पेक्टर राकेश कुमार राय,चौकी प्रभारी शाहजाद पुर सियाकान्त चौरसिया, चौकी प्रभारी भरवारी अभिषेक गुप्ता,राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,लेखपाल, लोकनाथ पांडेय,देवेंद्र सिंह, उमेश केशरवानी, अमन पटेल,दिलीप कुमार,नित्या पाल, अनुराधा वर्मा,पूनम मौर्या आदि उपस्थित रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor