डीएम ने सीएम पोर्टल पर प्राप्त 03  IGRS शिकायतों के निस्तारण का स्वयं मौके पर जाकर किया सत्यापन

कौशाम्बी,

डीएम ने सीएम पोर्टल पर प्राप्त 03  IGRS शिकायतों के निस्तारण का स्वयं मौके पर जाकर किया सत्यापन,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा लगातार सीएम पोर्टल पर प्राप्त 03  IGRS शिकायतों के निस्तारण का स्वयं मौके पर जाकर सत्यापन किए जाने से शिकायतकर्ताओं ने शासन और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है,शिकायतकर्ता डीएम के मौके पर पहुंचकर समस्याओं के निस्तारण की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है।

डीएम ने सीएम पोर्टल पर की गई IGRS शिकायत संदर्भ सं० 20017424013669 शिकायतकर्ता पिंटू पुत्र लवकुश प्रसाद निवासी ग्राम भगवानपुर बहुंगरा परगना तहतील चायल की चकरोड की भूमि कब्जामुक्त कराने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र का मौका मुआयना किया । प्रकरण की जांच तहसीलदार चायल से करायी गयी। तहसीलदार की जांच आख्यानुसार ग्राम-भगवानपुर बहुगरा की आराजी संख्या 405रकबा 0.33180 भूमि राजस्व अभिलेखों में रास्ता के नाम अंकित है। आराजी पूर्व से ही नाले की प्रयोजन में ग्रामवासियों द्वारा उपयोग में लिया जा रहा था, जो कि ग्रामवासियों द्वारा मिट्टी डालकर पानी का बहाव रोक दिया गया। जिस कारण वर्षा का पानी शिकायतकर्ता के घर के सामने एकत्रित हो रहा था। शिकायत के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराकर नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव कर जल्द बनवाने के लिए कहा गया। इस निस्तारण का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर स्वयं सत्यापन किया गया, जो कि सही पाया गया।

IGRS संदर्भ संख्या 40017424022100 शिकायतकर्ता सोनाक्षी पत्नी जितेन्द्र कुमार निवासी ग्राम-तिलगोड़ी परगना व सहसील चायल जनपद कौशाम्बी द्वारा भूमि पर खूंटा व हौदा हटवाने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस सम्बन्ध में नायब तहसीलदार चायल द्वारा जांच करायी गयी। नायब तहसीलदार की जॉच आख्यानुसार आराजी संख्या 322 रकबा 0.033685 आराजी संख्या 323 रकबा 0.10600 अभिलेख में सोनाक्षी यादव पत्नी जितेन्द्र सिंह आदि अभिलेख में सह खातेदार के रूप में अंकित है। आवेदक मौके पर उपस्थित नहीं हुयी। दूरभाष द्वारा बताया गया कि जग जीवन पुत्र नदी द्वारा हांदा मवेशी हटा लिया गया है। आवेदिका को समस्या नहीं है। मौके पर जॉच में पाया गया कि आवेदिका द्वारा आराजी पर जहॉ कब्जा बताया गया है हौदा व मवेशी बधें नही पाये गये। जिसका सत्यापन मौके पर डीएम द्वारा स्वयं किया गया, निस्तारण सही पाया गया।

IGRS संदर्भ सं० 40017424022487 शिकायतकर्ता रिन्कू पासी एडवोकेट ओम प्रकाश एडवोकेट निवासी ग्राम-अमिरसा परगना व तहसील चायल द्वारा चकमार्ग सही जगह बनवाने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिस सम्बन्ध में नायब तहसीलदार जांच कर आख्या लगायी गयी थी कि ग्राम अनिस्सा परगना व तहसील चायल की आराजी संख्या 388ख रकबा 0. 05673हे० अभिलेख खतौनी में रास्ता अंकित है। आवेदक का कहना था कि मौके पर जो रास्ता बनाया गया है यह गलत है। यह रास्ता भूमिधरी में बनाया गया है, जबकि जॉच में पाया गया कि रास्ता पूर्व में कई सालों से बना हैं। ग्रामवासियों का उसी रास्ते से आना जाना है। आवेदक द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र निरस्त किये जाने योग्य है। जिसका सत्यापन मौके पर डीएम द्वारा स्वयं किया गया, निस्तारण सही पाया गया। इस अवसर पर एसडीएम चायल मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor